पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा प्रति वर्ष माघ मेला प्रयागराज में शिविर लगाया जाता है।
जिसमें पॉंच सौ कल्पवासी एक माह तक निवास व भोजन करते हैं। वहाँ पर श्रीमद् भागवत कथा, श्री रामकथा एवं माघ महात्म्य कथाओं का आयोजन प्रतिवर्ष होता है ।
इस वर्ष भी सेवा न्यास को प्रशासन द्वारा रामानुज मार्ग, पूर्वी पटरी, त्रिवेणी मार्ग से दक्षिण, सेक्टर-5, माघ मेला परिसर में बड़ा स्थान उपलब्ध कराया गया है। जिस पर विशाल पंडाल लगाया गया है।
श्री श्री 1008 श्री शंकर्षणाचार्य जी महाराज भीमकुंड आश्रम की देख रेख में सब हो रहा है। वहाँ पर तैयारियां अच्छी चल रहीं हैं। इस वर्ष 15 जनवरी से विशेष पर्व स्नान प्रारंभ होंगे। सेवा न्यास हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी तीन कथाएं कर रहा है, जिनका विस्तृत विवरण पत्रक में संलग्न है।
आप सबसे अनुरोध है कि अपने क्षेत्र के जो भी कल्पवासी प्रयागराज जाना चाहते हैं श्रीमान शंकर्षणाचार्य जी महाराज से संपर्क कर अपना स्थान सुरक्षित कर सकते हैं।
इस अवसर पर सेवा न्यास ने अपनी सेवा भावना से ओतप्रोत होकर वहाँ विशाल स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित कर रहा है। *दिनांक 30 जनवरी 2022(रविवार) * को इस शिविर में आँख एवं कान की जाँच की जाएगी तथा चश्मे एवं श्रवण यंत्र प्रदान किए जाएंगे। तारा नेत्र संस्थान उदयपुर राजस्थान द्वारा विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा आँखों की जॉंच की जायेगी।विश्व प्रसिद्ध कानों की मशीन बनाने वाली एल्पस इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा कानों की व बहरेपन की जॉंच की जायेगी तथा ज़रूरत मंदों को कान की मशीन नि: शुल्क प्रदान की जायेंगीं ।
आपसे अनुरोध है कि आप भी इस माघ मेला एवं शिविर में कोरोना नियमों का पालन करते हुये समय निकालकर अवश्य पधारिए।मैं स्वयं सपरिवार 29 एवं 30 जनवरी को प्रयागराज में संगमतट पर कल्पवासी शिविर में निवास करूँगा। 29 जनवरी शनिवार को श्री राम कथा का समापन होगा एवं 30 जनवरी (रविवार) को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ श्री राहुल कृष्ण महाराज वृंदावन के मुखारबिंद से होगा।
*डॉ. राकेश मिश्र *
जय गंगा मैया!
No comments