ओलावृष्टि एवं वर्षा से क्षति ग्रस्त फसलों का अधिकारियों ने स्थल पर जाकर लिया जायजा
क्षेत्रीय विधायक एवं एसडीएम ने प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर क्षति आंकलन की जानकारी ली
ड्रोन से भी ली जाएगी हुई क्षति की जानकारी, एसडीएम को दिये निर्देश : कलेक्टर
-----
छतरपुर जिले में ओलावृष्टि, बारिश से हुई फसलों की क्षति का त्वरित आंकलन के लिए कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर रविवार को प्रभावित क्षेत्रों में एसडीएम राजस्व एवं मैदानी अमलों ने प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए क्षति आंकलन की जानकारी ली। इस दौरान क्षेत्रीय विधायकों ने एसडीएम के साथ खेत-खेत जाकर क्षति के आंकलन की जानकारी ली और प्रभावित कृषकों से चर्चा भी की।
जिले के सभी अनुविभागों में सोमवार को मौसम साफ रहने पर फसलों में हुई क्षति का आंकलन ड्रोन कैमरे से कराया जाएगा। क्षति के आंकलन के लिए मैदानी अधिकारी-कर्मचारी की टीम ने भी रविवार को प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर क्षति आंकलन की जानकारी ली। किसान भाइयों को आश्वत किया गया कि ओले एवं वर्षा से खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलाने के लिए हर सम्भव कार्यवाही तुरंत की जाएगी।
No comments