ads header

Breaking News

राशन दुकान चन्द्रपुरा संचालक निलंबित दोषी कर्मचारी भी दायित्वों से हटाया गया

कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर छतरपुर जिले की शासकीय उचित मूल्य दुकानों की अनियमितता के खिलाफ जारी अभियान में राशन दुकान चन्द्रपुरा के संचालक को निलंबित किया गया है और दोषी कर्मचारी विक्रेता श्री उमाशंकर खरे को पीडीएस के कार्याें के दायित्वों से भी पृथक कर दिया गया।

 एसडीएम नौगांव श्री विनय द्विवेदी ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नौगांव से चन्द्रपुरा राशन दुकान के संचालक की अनियमितता के संबंध में कराई गई जांच में गंभीर किस्म की अनियमितताएं पाई गयी। उक्त प्रकरण में जांच प्रतिवेदन के आधार पर एसडीएम नौगांव द्वारा न्यायालय में प्रकरण दर्ज कर सुनवाई उपरांत दुकान संचालन में अनियमितताएं प्रमाणित पाए जाने पर उचित मूल्य दुकान चंद्रपुरा के संचालक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और दोषी कर्मचारी विक्रेता उमाशंकर खरे को पीडीएस के कार्याे के दायित्वों से भी पृथक कर दिया गया ।


 

No comments