ads header

Breaking News

दहशतगर्द पुलिस गिरफ्त में, थाना महाराजपुर पुलिस की कार्यवाही

  श्रीमान पुलिस उमनि महोदय श्री विवेक राज सिह जी के मार्गदर्शन, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा जी के नेतृत्व, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बिक्रम सिंह जी एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी.खजुराहो महोदय श्री मनमोहन सिंह बघेल जी के निर्देशन में  थाना महाराजपुर पुलिस व्दारा चार दहशतगर्दो  को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।


 ज्ञातव्य है कि दिनाक 27-28 जनवरी की दरम्यानी  रात को महाराजपुर कस्वे के पठानीपुरा मुहल्ले में गली में से निकलने की बात को लेकर बदमाशो व्दारा अडीबाजी का गई जिसका विरोध करने पर चार बदमाशो व्दारा  फरियादी राजकुमार कुशवाहा पिता लालचंद कुशवाहा उम्र 32 साल निवासी पठानीपुरा मुहल्ला महाराजपुर जिला छतरपुर के घर पहुचकर उसके परिवारजनो को आतंकित करते हुये दरवाजे पर ईट का प्रहार किया तथा लातो से भी दरवाजे तोडने का प्रयास किया फरियादी के व्दारा बिरोध करने पर उसके साथ घर में घुसकर मारपीट की तथा पूरे मुहल्ले में लोगो के बीच भय कारित करने  की  कोशिश की फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 27/22 धारा 327,458,427,323, 294,506,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया घटना के बाद तत्काल कार्यवाही कर आरोपीगणो की तलाश लगातार कस्वा महाराजपुर एवं गंज,बमीठा,छतरपुर में की गई जो आरोपी 1- संतोष पिता रमेशचन्द्र रैकवार उम्र 20 साल निवासी कुसम  2- हसन पिता स्व.रहमान खान उम्र 50 साल नि. वार्ड नं.9 जिमींदारी मोहल्ला महाराजपुर  3.पुष्पेन्द्र पिता मूलचन्द्र साहू उम्र 23 साल निवासी कुसमा 4.हरिओम पिता गोविंददास साहू उम्र 24 साल निवासी कुसमा के दस्तयाब होने पर सभी उपरोक्त आरोपियो  को गिरफ्तार किया गया। उक्त चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय व्दारा आरोपियो को जेल दाखिल कर दिया गया है । घटना के दौरान उपयोग  की गई दो अल्टो कार आरोपी हरिओम साहू एवं संतोष रैकवार से जप्त की गई है ।

 मामले में गिरफ्तार आरोपी संतोष रैकवार निवासी कुसमा के बिरूध पूर्व में भी आधा दर्जन मामले पंजीबव्द किये गये है । प्रकरण में एक आरोपी सलमान खान फरार है जिसके बिरूध लूट,मारपीट, आयुध अधिनियम के मामले दर्ज है 

                            इस उल्लेखनीय कार्यवाही में निरीक्षक अभिषेक चौबे, उपनिरी.सुरेन्द दुवे,सउनि बी.एस.ठाकुर.सउनि हरिश्चंद यादव, सउनि बी.डी.राजपूत,प्र.आर.795 सुनील,प्र.आर.677 दीपेन्द्र,प्र.आर.486 महेन्द्र गुप्ता आर.239 रावेन्द,आर.974 जगभाऩ,आर.1322 जयकुमार,आर.301 ज्ञान सिंह,आर.368 कमलकिशोर एवं साइबर सेल से आरक्षक धर्मदास एवं किशोर की मुख्य भूमिका रही है ।


No comments