एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में घुवारा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने आदतन अपराधी से चोरी का माल किया बरामद बान सुजारा नल जल परियोजना से एयर बाल्व चोरी करने वाले आरोपी को माल सहित किया गिरफ्तार भेजा जेल
छतरपुर-// एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में घुवारा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार की कारवाही, विगत दिनों बान सुजारा नल जल परियोजना के एयर बाल्ब चोरी करने वाले आदतन अपराधी राणा राजा पिता गिरवर सिंह बुंदेला निवासी गोरखपुरा थाना भगवा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से माल बरामद कर न्यायालय में पेश किया, चोरी किए गए माल की कीमत करीब 40,000 बताई जा रही है, आरोपी को गिरफ्तार करने में प्रधान आरक्षक गोपाल सिंह, रामप्रकाश, आरक्षक अविनाश, वीरेंद्र सिंह, राजकुमार की अहम भूमिका रही!
No comments