ads header

Breaking News

जिला कलेक्टर संदीप जे आर के निर्देश पर नौगॉव एसडीएम विनय द्विवेदी राजस्व कृषि दल के साथ फसलों नुकसान जायज़ा लेने पहुँचे

 देर रात हरपालपुर क्षेत्र में भारी बारिश ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की सूचना पर पहुँचा राजस्व कृषि दल


ग्राम सरसेड़ में देर रात हुई ओलावृष्टी भारी बारिश से किसानों की मटर चना सरसो की फसलें हूऊ तबाह

किसानों के खेतों में जा राजस्व कृषि दल फसलों के नुकसान कर रहा आंकलन

ग्राम सरसेड़ में ओलाव्रष्टि और भारी बारिश से फसलों के  नुकसान की सूचना पर एसडीएम विनय द्विवेदी तहसीलदार सुनीता साहनी राजस्व निरीक्षक  पटवारी आशीष पांडेय ग्राम सेवक सहित मौके पर पहुचें ,फसल में नुकसान का निरीक्षण किया ,पटवारी को सर्वे का आदेश दिए


देर रात सरसेड़,काकुनपुरा, लहदरा,कैथोकर, परेथा गॉव बारिश ओला वृष्टी से किसानों की खेतों में खड़ी फसल तबाह





No comments