ads header

Breaking News

पथरगवां ग्राम में अनति रैकवार बनी सरपंच....

   राजनगर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पथरगवां में सरपंच मोहन सिंह के मृत्यु उपरांत आज उपचुनाव वार्ड मेंबर से हुआ जिसमें श्रीमती अंनती रैकवार को 9 मत मिले तथा बेनीवाई कुशवाहा को 8 मत मिले इस तरह से अनति रैकवार 1 वोट से विजई हुई और सरपंच घोषित की गई , इस निर्वाचन प्रक्रिया में जनपद पंचायत राजनगर से नोडल अधिकारी के तौर पर श्री अनवर खान एवं सचिव सुरेंद्र अहिरवार के द्वारा एक सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराई गई , निर्वाचित सरपंच को ग्राम के राजेश शुक्ला, हरि शंकर दुबे तथा मनोज शर्मा ने शुभकामनाए प्रधान की ।                                      राजीव शुक्ला पत्रकार खजुराहो


No comments