ads header

Breaking News

आशा कार्यकर्ता एवं डॉक्टर की लापरवाही से हुई महिला की मौत-

 एलटीटी ऑपरेशन के दौरान महिला घबराई तो आशा कार्यकर्ता ने कहा शान्ति से लेट जाओ पहला ऑपेरशन तुम्हरा ही होगा,फिर ऑपेरशन के दौरान हो गई महिला बेहोश--


एलटीटी ऑपरेशन के दौरान महिला हुई बेहोश,गम्भीर हालत में महिला हुई थी रैफर,हुई मौत,परिजनों ने लगाए आरोप की रिक्शापुरा की आशा कार्यकर्ता आरती पटेल एवं डॉ गीता चौरसिया की लापरवाही के कारण हुई महिला की मौत,CMHO ने कहा कार्यवाही की जाएंगी, मृतक महिला भूरी कुशवाहा पति श्यामलाल निवासी उर्दमऊ की है जिसका मायका रिक्शापुरा में है।।


No comments