ads header

Breaking News

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में

 राष्ट्रीय सनातन वाहिनी द्वारा 73 वां गणतंत्र दिवस पर शांतानु ताम्रकार जी (सह संयोजक) के नेतृत्व में गरीब बच्चों को तिरंगा ध्वज और अमन सोनी जी (मीडिया प्रभारी )द्वारा बिस्किट खिलौने वितरण किया गया । सभी बच्चों को राष्ट्र प्रेम एवम् राष्ट्र भक्ति से भरी हुई कविता, कहानियां इतिहास बताया गया । जिसमें राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के सयोजक नितिन पाण्डेय जी, उपाध्यक्ष नितिन ताम्रकार जी एवं समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे 


No comments