श्रद्धा एवँ उत्साह के साथ मनाया गया श्री आदिनाथ भगवान का निर्वाण कल्याणक महोत्सव
खजुराहो। श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र स्वर्णोदय तीर्थ खजुराहो जी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ युग प्रवर्तक, आदि ब्रम्हा, आदि शंकर, आदि अनेको नामो से विभूषत असी, मसी, कृषि, गड़ित, व अक्षर (शब्द) का ज्ञान सम्पूर्ण विश्व को देने बाले इस युग के जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 श्री आदिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस 1000 वर्ष प्राचीन आदिनाथ जिनालय श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर आज सुबह देवाधिदेव 1008 श्री आदिनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक उपराँत विश्व मे शान्ति स्थापित हो भारत देश में सुख, शान्ति एवँ सम्रद्धि की भावना से शांतिधारा की गई शांतिधारा करने का सौभाग्य श्री मुलायम चन्द जी शैलेन्द्र जैन, श्रीमति मधुलिका - सुनीलकुमार, सोहिल जैन, श्रेयांस जैन दिल्ली, श्रीमति दर्शन श्रवण कुमार जैन दिल्ली, श्रेयांस जैन खजुराहो ने प्राप्त किया उपरांत भगवान आदिनाथ स्वामी की भक्ति भाव के साथ पूजन करके निर्वाण लड्डू अर्पित किया।
No comments