ads header

Breaking News

जिला अस्पताल में गार्ड की नोकरी लगवाने के नाम पर पैसे लेने वाले फाइलेरिया विभाग में पदस्थ कुलदीप पटेरिया को छतरपुर सीएमएचओ विजय पाथोरिया ने किया सस्पेंड--!!

 पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा से की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए  ₹10 हजार रु कराए वापस--


!! महिला मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग और मोबाइल चेट के स्क्रीन शॉट लेकर पहुँची शिकायत करने--!!


श्रीमती शोभा पत्नी नंदकिशोर कुशवाहा निवासी वार्ड नंबर 13 नूरानी मस्जिद के पास बसारी दरवाजा जिला छतरपुर ने पुलिस अधीक्षक के यहां एक शिकायती आवेदन दिया था और साथ में मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग एवं मोबाइल चैट पर हुई वार्तालाप की स्क्रीन शॉट लेकर महिला ने की थी शिकायत, कहा कि दिनांक 28.8.2021 को जिला अस्पताल छतरपुर में फाइलेरिया विभाग में पदस्थ कुलदीप पटेरिया द्वारा महिला से गार्ड की नौकरी लगवाने के नाम पर एवं सीएमएचओ विजय पथोरिया के द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर मांगे थे ₹30 हजार लेकिन महिला के पास नहीं थे महिला ने ₹10 हजार की व्यवस्था करके नौकरी लगवाने के नाम पर कुलदीप पटेरिया को दिए लेकिन नौकरी नहीं लगी तो महिला के द्वारा अपने पैसे वापस मांगे तो वही कुलदीप पटेरिया पैसे वापस देने को लेकर गुमराह कर रहा था जिस से प्रताड़ित होकर महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर न्याय की गुहार लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की थी जिस पर कार्यवाही हुई।।




No comments