ads header

Breaking News

भारतीय जैन संगठन म.प्र. पूर्व द्वारा ऑनलाइन किया प्रथम वार्षिक कैलेंडर का विमोचन

 छतरपुर / -  सामाजिक, शैक्षणिक एवं आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ,राष्ट्रीय व प्रादेशिक स्तर पर कार्य कर रही संस्था भारतीय जैन संगठन (बीजेएस) म.प्र. पूर्व द्वारा अपने प्रथम वार्षिक कैलेंडर का ऑनलाइन कार्यक्रम मे विमोचन मुख्य अतिथि बीजेएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र लुंकड पुणे तथा विशिष अतिथि राष्ट्रीय सचिव संप्रति सिंघवी व प्रदेश प्रभारी अमर गांधी पुणे द्वारा किया गया। 

       इस कलेंडर विमोचन का संयोजन छतरपुर इकाई की ओर से महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय के प्रो. पी. के. जैन सदस्य बीजेएस प्रांतीय मार्गदर्शक समिति एवं   बीजेएस के संभागीय अध्यक्ष पत्रकार राजेश रागी बकस्वाहा  द्वारा किया गया ।यह कार्यक्रम बीजेएस प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. विमल जैन की अध्यक्षता एवं ज्ञानगंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन इंजी डी. सी. जैन, जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव उदयभान जैन, भारतवर्षीय जैन तीर्थक्षेत्र की उत्तरांचल कमेटी के मंत्री व युवा विद्वान ,साहित्यकार डॉ. सुनील संचय एवं जैन मिलन के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेन्द्र जैन के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ फ़िल्म निर्देशक डॉ. मणीन्द्र जैन दिल्ली द्वारा दीपप्रज्जवलन तथा राष्ट्रीय कवि अजय अहिंसा के मंगलाचरण के साथ हुआ। इस समस्त वर्चुअल कार्यक्रम का संचालन राकेश जैन पालन्दी बीजेएस जिला अध्यक्ष दमोह  द्वारा किया गया। इस कैलेंडर का संपादन छतरपुर के पंकज कुमार जैन प्रांतीय सयुक्त सचिब बीजेएस, मनीष विद्यार्थी शाहगढ़ सम्भागीय सचिव सागर एवं इंजी महेश जैन मकरोनिया द्वारा किया गया। प्रबंध संपादक पंकज कुमार जैन द्वारा बताया गया कि इस प्रकाशन में बीजेएस मध्यप्रदेश पूर्व की समस्त गतिविधियों तथा संस्था द्वारा समाज व राष्ट्रहित में किये जा रहे कार्यो को दर्शाया गया है। आभार प्रदर्शन करते हुए प्रांतीय सचिब ए. के. पलन्दी ने इस कैलेंडर के प्रकाशन में सहयोग देने के लिए ग्वालियर से एडवोकेट मनोज जैन, जतारा से पत्रकार अशोक जैन, टीकमगढ़ से श्रीमती मीना जैन, सतना से इंजी रमेश जैन, मकरोनिया से इंजी प्रकाश मोदी सहित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।



🙏 रत्नेश रागी पत्रकार


No comments