ads header

Breaking News

छतरपुर जिले में शहीदों की स्मृति में रखा गया मौन

 विभिन्न विभागों, संस्थानों में हुआ आयोजन


कलेक्ट्रेट में एडीएम की अगुवाई में हुआ आयोजन 


छतरपुर जिले में 30 जनवरी शहीद दिवस के रूप में मनाई गई


जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट प्रांगण में एडीएम श्री आर.डी.एस. अग्निवंशी और डिप्टी कलेक्टर श्री पीयूष भट्ट की उपस्थितिके 11बजे -2 मिनिट का मौन रखा गया। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों ने भी मौन रखा, जिले भर में देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों की स्मृति में 2 मिनिट का मौन रखा गया।



No comments