ads header

Breaking News

छतरपुर जिले में भी शुरू हुआ बचत खाता खुशहाली का अभियान

 डाक अधीक्षक छतरपुर ने बताया कि 29 जनवरी को डाक विभाग द्वारा ऑडिटोरियम छतरपुर में बचत खाता खुशहाली का अभियान का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ दिवस पर 131 और 31 जनवरी को 250 खाते खोले गये। खाते खोलने के लिये आधार एवं पैन कार्ड के साथ 500 रुपये की मिनिमम राशि जरूरी है।

इस अभियान से समाज में वित्तीय समावेश लाने के लिये एक व्यक्ति एक खाता का संकल्प लिया गया है। छतरपुर डाक संभाग में भोपाल से श्री विनय श्रीवास्तव, अधीक्षक डाकवस्तु भंडार मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मंजुशा सक्सेना विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही। श्री प्रदीप कुमार खरे अधीक्षक डाकघर द्वारा इस अभियान के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी, डाक विभाग के कर्मचारी एवं अन्य जन सामान्य उपस्थित रहे।



No comments