ads header

Breaking News

थाना महाराजपुर पुलिस को मिली सफलता 15 वर्ष पुराने मामले का हुआ खुलासा

    श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री अनुराग, पुलिस उमनि महोदय श्री विवेक राज सिह जी के मार्गदर्शन में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा जी के नेतृत्व में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बिक्रम सिंह जी व श्रीमान एस.डी.ओ.पी.खजुराहो महोदय श्री मनमोहन सिंह बघेल जी के निर्देशन में  थाना महाराजपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। ज्ञातव्य है कि दिनॉक  08/02/2007 को तलवापुरवा निवासी फरियादी  ने थाना महाराजपुर ने रिपोर्ट किया कि मेरी भतीजी की  दिनॉक 07/02/07 को घर से बिना बताये कही  चली गई है रिपोर्ट पर गुम  इंसान क्रमांक 4/07 कायम कर जॉच में लिया गया जाँच उपरांत  आरोपी रामेश्‍वर पटेल जगदीश पटेल नि0 तलवापुरवा विरूद्ध अप0 क्र0 36/07 धारा 363,366,294,506,34 ताहि0 का कायम कर विवेचना में  लिया गया अपराध सिद्ध पाये जाने पर आरोपीगणों की तलाश की गई जो  दिनॉक 22/02/07 को आरोपी जगदीश पटेल पिता वैजनाथ पटेल उम्र 30 वर्ष नि0 तलवापुरवा को दस्‍तयाव कर न्‍यायालय पेश किया गया अपहृता एवं आरोपी रामेश्‍वर पटेल की निरन्‍तर  तलाश पतारसी की गई जो आरोपी एवं अपहृता दस्‍तयाव नही हुये आरोपी अपहृता को लेकर फरार हो गया जो प्रकरण में धारा 173(8) जा0फौ0 के  तहत  चालान  न्‍यायालय में पेश किया गया आरोपी रामेश्वर पटेल  एवं अपहृता की निरन्‍तर  तलाश पतारसी की गई थाना महाराजपुर को सूचना मिली कि फरार आरोपी दिल्ली  में रह रहा है तस्दीक हेतू पुलिस टीम दिल्ली भेजी गई टीम की सूचना पर दिनाँक 20/02/22 को ग्राम नदया से अपहृता को  दस्‍तयाव किया गया एवं फरार आरोपी रामेश्‍वर पटेल पिता वैजनाथ पटेल नि0 तलवापुरवा थाना महाराजपुर को गिरफतार कर जेल भेजा गया है ।

                    इस उल्लेखनीय कार्यवाही में निरीक्षक अभिषेक चौबे, सउनि श्रीकान्त कौशिक ,सउनि देवराज सिंह ,प्र.आर.677 दीपेन्द्र, आर.452 दीपक, आर.21 अरबिन्द की मुख्य भूमिका रही है ।


No comments