कुण्डलपुर में उमड़ा भक्तों का सैलाब ********* 18 क्षुल्लक दीक्षा, 176 बालिकाओं ने लिया ब्रह्मचर्य व्रत
आचार्यश्री ने छह मुनियों को निर्यापक बनाया
**********
चारों ओर से सोने की बारिस....आचार्यश्री के पाद प्रच्छालन में आया 35 किलो सोना
**********
दो लाख से अधिक लोगों ने किये बड़े बाबा और आचार्यश्री के दर्शन
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
कुण्डलपुर (दमोह) म.प्र. के सबसे पवित्र दिगम्बर जैन तीर्थ कुण्डलपुर में रविवार को उस समय नया इतिहास रच गया, जब 18 युवा ब्रह्मचारियों ने आचार्य श्री से क्षुल्लक दीक्षा लेकर घर का त्याग कर दिया । 176 युवतियों ने भी भगवान आदिनाथ की पुत्री ब्राह्मी और सुन्दरी बनकर आचार्य श्री से अजीवन ब्रह्मचर्य व्रत लेकर संयम के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। आचार्य श्री ने आज अपने छह शिष्यों को निर्यापक मुनि बनाकर उनके पृथक संघ बनाने की घोषणा भी की। महोत्सव में आज तप कल्याणक के दिन दो लाख से अधिक लोग पहुंचे।
धार्मिक अनुष्ठान, आदिकुमार को हुआ वैराग्य, आचार्य श्री ने दी दीक्षा
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
पंचकल्याणक महोत्सव में सुबह 6 बजे से ही धार्मिक अनुष्ठान शुरु हो गया। सुबह अभिषेक, शांतिधारा के साथ नित्य पूजन किया गया। इसके बाद आचार्य श्री की पूजन हुई। आचार्य श्री ने संक्षिप्त प्रवचन में कहा कि महोत्सव में बड़ी संख्या में लोग आये हैं। यहां बड़ी संख्या में देवगण भी बैठे हैं। यह देव अपनी विक्रिया ऋद्धि से ऐसी व्यवस्था करेंगे कि महोत्सव में सभी लोग समां जाएंगे।
छह निर्यापक मुनियों की घोषणा
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
आचार्य श्री ने दोपहर की सभा में छह मुनियों श्री समतासागर जी महाराज, श्री प्रशांतसागर जी महाराज, श्री प्रसादसागर जी महाराज, श्री अभयसागर जी महाराज, श्री संभवसागर जी महाराज, श्री वीरसागर जी महाराज को निर्यापक मुनि बनाते हुए इनके पृथक संघ बनाते हुए कहा कि यह सभी मुनि महाराज अपने अपने संघ का ठीक से संचालन करेंगे।
18 क्षुल्लक दीक्षायें
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
आचार्य श्री ने आज 18 युवा ब्रह्मचारियों को क्षुल्लक दीक्षा दी। पहली बार आचार्यश्री ने दीक्षा के मंत्र पढे और निर्यापक मुनिश्री समयसागर जी महाराज, मुनिश्री योगसागर जी महाराज, मुनिश्री सुधासागर जी महाराज ने दीक्षा के संस्कार किये। क्षुल्लक दीक्षा लेने वालों में ब्रह्मचारी राहुल भैया सागर, राजेश भैया सागर, भूपेन्द्र भैया ललितपुर, सुमित भैया गुना, मयूर भैया विदिशा, ईश्वरदास भैया महाराजपुर, सचिन भैया मुंगावली, मानस भैया इंदौर, सचिन भैया पुसद महाराष्ट्र, प्रांसुल जैन सतना, अविचल भैया गुना, राजा भैया खिमलासा, अमित भैया ललितपुर, मयूर भैया सुरखी, अर्पित भैया फिरोजाबाद, चंदन भैया फिरोजपुर पंजाब, कार्तिक भैया दमोह, सौरभ भैया सागर शामिल हैं।
महोत्सव में सोना बरसा
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
तप कल्याणक के अवसर पर दिल्ली से आए दो व्यापारियों ने दो किलो सोना भेंट कर आचार्यश्री के पाद प्रच्छालन किये। इन दोनों व्यापारियों ने कल आचार्यश्री आहार कराने की खुशी में सवा नौ, सवा नौ किलो सोना कुण्डलपुर के बड़े बाबा के मंदिर के शिखर के लिये भेंट किया। मंच संचालक ने शिखर पर 101 किलो सोना चढ़ाने की बात कही तो पूरे पांडाल में चारों ओर से सोने की वर्षा होने लगी। सैकड़ों महिलाओं ने अपने गहने उतारकर बड़े बाबा के शिखर के लिये समर्पित कर दिये। बताया जाता है कि कल से आज तक लगभग 35 किलो एकत्रित हो चुका है।
176 बालिकाओं ने लिया ब्रह्मचर्य व्रत
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
कुण्डलपुर में आज उस समय इतिहास रच गया जब एक साथ 176 बालिकाओं ने आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज से अजीवन ब्रह्मचर्य व्रत धारण कर मोक्ष मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। यह सभी बहनें उच्च शिक्षा प्राप्त हैं। इनमें से कई बहनों के पास तीन तीन चार चार डिग्रियां भी हैं। आचार्यश्री से व्रत लेने के बाद अब यह बहनें आर्यिका श्री आदर्शमति माता जी के संघ में रहकर प्रतिभा स्थली में शिक्षण कार्य करेंगीं। संभवतः यह सैकड़ों वर्षों बाद सुनने में आया है कि एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में बहनों ने ब्रह्मचर्य व्रत लिया हो।
हस्तिनापुर के रवीन्द्र कीर्ति स्वामीजी ने लिया आशीर्वाद
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
हस्तिनापुर जैन तीर्थ के पीठाधीश श्री रविंद्र कीर्ति स्वामी जी एवं अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जीवन प्रकाश जी व युवा परिषद् के राष्ट्रीय संयोजक श्री विजय कुमार जी कुण्डलपुर पहुंचे और बड़े बाबा के दर्शन करके आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज को श्री फल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं आहार चर्या में शामिल होकर आहार दान देने का भी सौभाग्य प्राप्त किया ।
No comments