ads header

Breaking News

उत्तर प्रदेश से शराब की तस्करी करने वालों पर थाना गौरिहार पुलिस की लगातार कार्यवाही 2 आरोपी गिरफ्तार ,56 लीटर शराब और मोटरसाइकिल जप्त

 पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर श्री सचिन शर्मा के द्वारा UP-MP बार्डर मे अवैध शराब की तस्करी पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के लिये समस्त थाना प्रभारीगणो को आदेशित किया गया गया था । जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं एस.डी.ओ.पी. लवकुशनगर श्री  पी.एल. प्रजापति के निर्देशन में थाना गौरिहार की टीम द्वारा अवैध शराब तस्करों को शराब तस्करी करते हुए  गिरफ्तार किया ।

आरोपीगण से पूछताछ पर बताया कि आरोपीगण नाव घाट से नाव के जरिये अवैध शराब को उत्तरप्रदेश से मध्यप्रदेश बार्डर मे लाते थे एवं बोरियो मे भरकर मोटर साइकिल से म.प्र. के बार्डर मे सप्लाई करते थे । जो दिनांक 03.02.22 को थाना गौरिहार पुलिस के हत्थ चढ गये । आरोपीगणो से उत्तरप्रदेश के कुल 280 क्वार्टर  कुल 56 लीटर अवैध देशी मदिरा मशाला कीमती करीबन 19600 रुपये एवं परिवहन मे प्रयुक्त मोटर साईकिल कीमती करीबन 30000 रुपये जप्त किया गया है आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । मामले  के तस्करों  से उन व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की जा रही  जो मध्य प्रदेश में शराब बेचते हैं ।

नाम आरोपी-

01. सुरेन्द्र यादव पिता रामप्रताप यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम झंझरा थाना बांदा जिला बांदा उत्तर प्रदेश  

02. करन सिह यादव पिता श्रीपाल यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम गुदौरा थाना मानिकपुर जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश

महत्वपूर्ण भूमिकाः- थाना प्रभारी अरविंद सिह दांगी , उप निरीक्षक रोहित द्विवेदी , स.उ.नि प्रदीप सिह , कार्य.प्र. आर 1165 हरिशरण यादव , म.आर. अंकिता सिह , ज्योति सिंह, आर नीकेश , आर कमलेश लोधी , आर प्राण सिंह ,आर समद खान, राजीव शैनी , आर. धर्मेन्द्र यादव , आर अखिलेश मिश्रा


No comments