स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को सफल बनाने चलाया जा रहा रोको टोको अभियान शौचालयों का करें उपयोग
कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को सफल बनाने व जिले एवं शहरों को साफ स्वच्छ रखने चलाया जा रहा रोको टोको अभियान। इसी क्रम में सीएमओ नपा हरपालपुर सुश्री शीतल भलावी के द्वारा गुरुवार को नगर परिषद हरपालपुर में देर सुबह औचक निरीक्षण करते हुए जो लोग शौचालय होते हुए भी खुले में शौच जा रहे पाये गये उनको रोको-टोको अभियान के तहत खुले में शौच न जाने के लिए समझाइस देते हुए मना किया गया एवं खुले में शौच जाने के क्या-क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं संबंधि जानकारी दी गई।
No comments