अधेड़ को घर का पता पूछना पड़ा महंगा,22 वर्षीय अज्ञात हमलावर ने एक अधेड़ को मारी चाकू--
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के फौलादी कलम-सीताराम कॉलोनी के समीप की घटना, हमलाबर हमला करके मौके से फरार, घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया इलाज जारी--!!
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीताराम कॉलोनी, फौलादी कलम के समीप विनोद कुमार दुबे तनय बाबूलाल दुबे उम्र 60 वर्ष निवासी महाराणा प्रताप नगर सटई रोड जितेंद्र गौर का घर पता लगाने के लिए फौलादी कलम सीताराम कॉलोनी के समीप गया, वहां पर एक अज्ञात 20 वर्षीय युवक मिला, जिससे विनोद दुबे ने पता पूछा तो गाली गलौज देते हुए 60 वर्षीय अधेड़ को चाकू मार दी, स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वहां से भाग निकला और घायल अवस्था में अधेड़ को जिला अस्पताल इलाज हेतु पहुंचाया, जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है।।
No comments