समाधान एक दिवस योजना में माह जनवरी में बना रिकॉर्ड 5 हजार 855 आवेदनों में से 5 हजार 853 आवेदनों में प्रदाय की गई सेवाएं कलेक्टर श्री संदीप जी आर की सतत समीक्षा से हासिल हुई अनूठी उपलब्धि
कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर के निर्देशन एवं सतत समीक्षा से समाधान एक दिवस अंतर्गत छतरपुर जिले में जनवरी माह में प्राप्त कुल आवेदन 5855 में से एक दिवसवार 5853 आवेदनों का रिकॉर्ड बनाते हुए निराकरण कर सेवा प्रदाय की गई है। लोकसेवा प्रबंधक श्री मुकेश शिवहरे ने बताया कि जिले की सभी 11 तहसीलों में लोकसेवा के केंद्र के माध्यम से स्थाई निवास प्रमाण पत्र 3501 में 3499, आय प्रमाण पत्र 2191 में 2191, वृद्धावस्था पेंशन प्रथम बार 87 में 87, मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना 32 में 32, सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन 18 में 18 तथा अन्य आवेदनों का तत्काल निराकरण किया जाकर विभिन्न सेवाओं के प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये गये।
No comments