अभिभावक रहें सावधान : ऑनलाइन क्लास के लिए बच्चो को दिया मोबाइल, फ्री फायर गेम के लिए बच्चोने अपने ही घर से सोने के जेवरात व नगदी चुराई !!
!! नाबालिक बच्चों के द्वारा मोबाइल गेम के लिए अपने घर से 4 तोला सोने के जेवरात व 20000 रुपये नगद कराए !!
छतरपुर एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली अनूप यादव, प्रधान आरक्षक भट्ट की कार्यवाई, थाना में शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए छुपाए हुए सोने के जेवरात अभिभाको को वापस दिलाए,
गौरतलब है कि नाबालिक A उम्र 16 वर्ष ने अपने मित्र नाबालिक B उम्र 12 वर्ष पड़ोसी होने से साथ खेलते रहे , दोनों ने प्लान किया कि दोनों के पास अपने अपने माता-पिता के मोबाइल ऑनलाइन क्लास हेतु पास रहते थे जिससे दोनों गेम खेलने के आदी हो गए, दोनों ने ऐलान किया कि हम गेम खेलेंगे और सितंबर माह में नाबालिक B अपनी मां के सोने का हार व जंजीर एवं फुटकर फुटकर रुपया अपने घर से ले कर अपने मित्र नाबालिक A और नाबालिक C ने मिलकर के नाबालिक A और B के मोबाइल में 14000 का बैलेंस कराया है , सोने के जेवरात बेच कर नया मोबाइल और गेम के लिए बैलेंस डालने के लिए रख लिए, घर वालों को पता ही नहीं चला की उनके घर से उनका लड़का ही सोने के जेवर और रुपए गायब कर रहा है, बार-बार रुपया कम होने के कारण बच्चे की मां ने मोबाइल में रिकॉर्डिंग चालू की जिससे नाबालिक दोनों बच्चों की बातचीत के अंश रिकॉर्डिंग में पकड़े गए,
No comments