डीआईजी विवेक राज सिंह एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में नौगांव थाना प्रभारी संजय बेदिया की कार्यवाही !! !! वाहन चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय कुख्यात चोरों को चोरी की पिकअप सहित किया गिरफ्तार, दो अन्य चोरियों का भी हुआ खुलासा !!
छतरपुर/ डीआईजी विवेक राज सिंह एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन नौगांव थाना प्रभारी संजय बेदिया की कारवाही, वाहन चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय कुख्यात चोरों को चोरी की पिकअप सहित किया गिरफ्तार, दो अन्य चोरियों का भी हुआ खुलासा...
गौरतलब है कि फरियादी मोहम्मद मुबारिक राईन निवासी तकिया मोहल्ला वार्ड नम्बर 14 नौगांव ने थाना में इस आशय की रिपोर्ट की कि दिनांक 30 जनवरी की रात 08.00 बजे लगभग मैने अपने गोदाम के अन्दर चच्चा कालोनी चर्च के सामने महिन्द्रा पिकप क्र0- यूपी 93 टी 5539 जिसमे 90 कैरेट टमाटर से लोड खडी कर दी थी जिसे रात्रि में कोई अज्ञात चोर मेरी महिन्द्रा पिकप को चोरी कर ले गया है जिसमे हरे रंग की 90 कैरेटों मे टमाटर लोड थे। गाडी की कीमत 850000/- रुपये एवं टमाटर व कैरेट की कीमत करीबन 45000/- रुपये कुल कीमत 895000/- रुपये है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पर अपराध क्र0-63/22 धारा 457,380 ताहि0 पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता देखते हुये एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी नौगॉव के नेतृत्व में एक टीम गठित की है जो मुखबिर की सूचना पर निरी0 संजय बेदिया, थाना प्रभारी नौगॉव द्वारा एसपी सचिन शर्मा, एएसपी विक्रम सिंह के निर्देशन एवं एसडीओपी नौगॉव कमल कुमार जैन के मार्गदर्शन में बेलाताल रोड कस्बा नौगॉव से चोरी गई पिकप वाहन यूपी 93 टी 5539 मय खाली कैरटो के आरोपी सुरेश उर्फ राजाराम कुशवाहा पिता रामअवतार कुशवाहा उम्र 38 वर्ष नि0 नई बस्ती सेन्टर जेल के पीछे कोलगॅवा थाना कोलगॅवा जिला सतना म0प्र0 के कब्जे से बरामद की गई। आरोपी से पूछताछ पर उसने अपने 02 अन्य साथियों सहित घटना को कारित करना स्वीकार किया। आरोपी द्वारा पूर्व में भी अपने साथियों सहित दिनॉक 24.11.21 को ईशानगर चौराहा नौगॉव से एक मोटरसाईकिल क्र0-एमपी 16 एमएफ 1685 एवं पिकप वाहन क्र0-एमपी 16 जीए 0563 कुल कीमती 4,50000 रूप्ये की चोरी करना एवं पुलिस द्वारा पीछा करने पर उक्त मोटरसाईकिल एवं पिकपअप वाहन को सटई रोड छतरपुर में छोड कर भाग जाना बताया था। उक्त वाहन को पुलिस द्वारा पूर्व में ही जप्त कर लिया गया था। आरोपी सुरेश कुशवाहा पर छतरपुर एवं सतना जिले के विभिन्न थानो में चोरी एवं नकबजनी के कई अपराध पंजीबद्ध है।
No comments