ads header

Breaking News

आरटीओ ऑफिस महोबा रोड से हटाया गया अस्थायी अतिक्रमण हाईवे किनारे की बाउंड्री बॉल भी हटाई गई स्थायी अतिक्रमण भी हटेंगे

 कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर ने शहर की आवागमन व्यवस्था को समुचित बनाने के लिये अतिक्रमण हटाओ मुहीम शुरू की है। इस क्रम में राजस्व, पुलिस, नगरपालिका छतरपुर के अमले ने तहसीलदार छतरपुर श्री अशोक अवस्थी, सीएमओ नगरपालिका श्री ओ.पी.एस. भदौरिया एवं दल द्वारा सोमवार को आरटीओ एवं महोबा रोड बस स्टैंड के अस्थायी अतिक्रमणों को हटाया गया और दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गई। प्रशासन द्वारा शहर के अस्थायी अतिक्रमणों के साथ-साथ स्थायी अतिक्रमणों को भी हटाया जाएगा। हाइवे किनारे की बाउंड्री बॉल भी हटाई गई।

शहर में आवागमन की कठिनाइयों को देखते हुये अतिक्रमण को श्रृंखलाबद्ध तरीके से हटाने का निर्णय लिया गया है। इससे आम लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मुहैया होगी। सोमवार को बस स्टैंड महोबा रोड से आरटीओ ऑफिस तक के दोनों ओर के अतिक्रमणों, होर्डिंग, दुकानों को हटाया गया। दोबारा अतिक्रमण पाये जाने पर जेल भेजने की कार्यवाही होगी।




No comments