ads header

Breaking News

नगर परिषद खजुराहो में आयोजित हुई स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण बैठक....

 नगर परिषद खजुराहो सभागार में आज स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें स्वच्छ प्रतिष्ठान  सर्वेक्षण के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाएं, होटल व रेस्टोरेंट, पाठशाला, हॉकर्स जोन, कार्यालय तथा बाजार से जुड़े हुए प्रतिनिधियों ने इस बैठक में भाग लिया जिसमें नगर को किस तरह से साफ स्वच्छ बनाया जाए इस हेतु मंथन हुआ ।                              आज की इस बैठक में नगर परिषद खजुराहो के सीएमओ श्री बसंत चतुर्वेदी ने नगर में लगे विभिन्न प्रतिष्ठानों एवं होटल्स के बोर्ड तथा होटलों के सामने साफ सफाई, नगर के प्रमुख मार्ग व चौराहों की साफ-सफाई तथा मार्केट में किस तरह से साफ स्वच्छ रखें के अलावा हरा - भरा खजुराहो बनाने के लिए पौधारोपण सहित विभिन्न मुद्दों पर उपस्थित जनों से बातचीत की, इस अवसर पर नगर परिषद खजुराहो के सुरेंद्र खरे के द्वारा स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण के अंतर्गत विभिन्न मुद्दों को भी उल्लेखित किया गया , कार्यक्रम में नगर के विभिन्न स्टार केटेगरी के होटलो के प्रतिनिधि, व्यापारी संघ खजुराहो के सदस्य, स्वास्थ्य विभाग तथा शिक्षा विभाग एवं विभिन्न सरकारी विभागों से भी प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।                 राजीव शुक्ला पत्रकार खजुराहो





No comments