ads header

Breaking News

पवित्र क्षेत्र की घोषणा के प्रति माननीय मुख्यमंत्री जी को सादर साधुवाद धन्यवाद आभार

 मध्य प्रदेश शासन के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा आज विश्व विख्यात जैन तीर्थ कुण्डलपुर (जिला दमोह) में चल रहे पंचकल्याणक महामहोत्सव के दौरान जैन तीर्थ कुण्डलपुर को " पवित्र क्षेत्र "  घोषित करने की घोषणा का हम भारतीय जैन संगठन BJS सम्भागीय इकाई सागर की ओर से बहुत-बहुत स्वागत अभिवादन करते हैं और आपका बहुत-बहुत साधुवाद धन्यवाद आभार कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं ... 

     साथ ही माननीय से विनम्र अनुरोध करते हैं कि जैन तीर्थ (रेशंदीगिरि) नैनागिरि जी ,द्रोणगिरि(सेंधपा) जी एवंं अतिशय क्षेत्र खजुराहो , डेरापहाड़ी(छतरपुर),पपौरा जी , आहार जी सहित सागर संभाग के सभी जैन तीर्थों को पवित्र क्षेत्र घोषित किये जाने की महति कृपा करें ...

    आशा ही नहीं अपितु विश्वास है कि आप इस पर गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए अविलंब घोषणा कर सम्भाग ही नही पूरे देश की समाज को उपकृत करेगें ।

  पन: धन्यवाद आभार

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

राजेश रागी 

संभागीय अध्यक्ष 

भारतीय जैन संगठन BJS

संभाग सागर (मध्य प्रदेश)


No comments