यज्ञ महोत्सव से जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे मे हुई दर्द नाक मौत
गौरिहार थाना मे प्रसिद्ध सरबई तिगैला मे एक बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना हो गई है जहाँ बताया जा रहा है कि चुरयारी निवासी बुजुर्ग रामबाबू पाल यज्ञ महोत्सव से खुशी खुशी गौरिहार अंदर तहसील के रास्ते साईकिल से जा रहा था की उसी बीच बांदा खडडी से सरबई होकर चंदला गुजरने वाली लाला बस दोपहर 2:बजे के बीच सरबई से गौरिहार तिगैले की ओर निकल पडी मालुम नही कि भगवान बंस क्या से क्या हो गया कि साईकिल सवार चुरयारी निवासी राजा बाबू पाल की साईकिल बहक गई और बुजुर्ग समहल नही पाए और बस की मध्य बाडी से श्री पाल जी का सिर टकरा गया और वह नीचे गिर गया बस के बीच वाले पहिए की चपेट मे आकर बुजुर्ग रामबाबू पाल की मौके पर तडप तडप कर बेहद दर्द नाक मौत हो गई
बस नंबर mp16 p 0276 बताया जा रहा है गौरिहार थाना प्रभारी श्री अरविन्द सिंह दांगी ने तत्काल मौके पर पहुंच कर शव का पोस्ट माड॔म करवाकर परिजनों को सौंपते ही अपराध पंजीबद्ध कर बस जप्त कर ली है खुद की गल्ती मे प्रभुमगन हुए राजाबाबू पाल की मौत से समूचे क्षेत्र में शोक सन्नाटा पसरा हुआ है
रामकिशुन चतुर्वेदी अद्भुत आवाज गौरिहार
No comments