ads header

Breaking News

यज्ञ महोत्सव से जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे मे हुई दर्द नाक मौत

 गौरिहार थाना मे प्रसिद्ध सरबई तिगैला मे एक बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना हो गई है जहाँ बताया जा रहा है कि चुरयारी निवासी बुजुर्ग रामबाबू पाल यज्ञ महोत्सव से खुशी खुशी गौरिहार अंदर तहसील के रास्ते साईकिल से जा रहा था की उसी बीच बांदा खडडी से सरबई होकर चंदला गुजरने वाली लाला बस दोपहर  2:बजे के बीच सरबई से गौरिहार तिगैले की ओर निकल पडी मालुम नही कि भगवान बंस क्या से क्या हो गया कि साईकिल सवार चुरयारी निवासी राजा बाबू पाल की साईकिल बहक गई और बुजुर्ग समहल नही पाए और बस की मध्य बाडी से श्री पाल जी का सिर टकरा गया और वह नीचे गिर गया बस के बीच वाले पहिए की चपेट मे आकर बुजुर्ग रामबाबू पाल की मौके पर तडप तडप कर बेहद दर्द नाक मौत हो गई 

बस नंबर mp16 p 0276 बताया जा रहा है गौरिहार थाना प्रभारी श्री अरविन्द सिंह दांगी ने तत्काल मौके पर पहुंच कर शव का पोस्ट माड॔म करवाकर परिजनों को सौंपते ही अपराध पंजीबद्ध कर बस जप्त कर ली है खुद की गल्ती मे प्रभुमगन हुए राजाबाबू पाल की मौत से समूचे क्षेत्र में शोक सन्नाटा पसरा हुआ है 


रामकिशुन चतुर्वेदी अद्भुत आवाज गौरिहार


No comments