ads header

Breaking News

खजुराहो सांसद बीडी शर्मा ने किया घूरा शासकीय उच्यतर माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण

 बमीठा--खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने आज घूरा शासकीय उच्यतर माद्यमिक विद्यालय का लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से बीड़ी शर्मा का स्वागत किया स्कूली छात्र छात्राओं ने फूल बर्षा कर बीड़ी शर्मा का स्वागत किया वही बीड़ी शर्मा ने पूजन कर विद्यालय का फीता काटकर विद्यालय का निरीक्षण कर सभा को संबोधित किया जिसमें स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत गा कर सांसद का अभिनंदन किया इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मलखान सिंह,जिला महामंत्री अरविंदर पटेरिया,गोविंद सिंह टुरैया, मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र अवस्थी, बोबीराजा, सोनू नगरिया, दिनेश गौतम, के सहित भारी कार्यकर्ताएवं। प्रभारी प्रचार्य राजीव अग्रवाल मौजूद रहे



No comments