ads header

Breaking News

कोविड सैम्पलिंग करने घरों एवं खेतों पर पहुंच रहे स्वास्थ्य कर्मी कोविड से बचाव की ग्रामीणों को दी जा रही सलाह

 कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशन में छतरपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य अमले द्वार घरों एवं खेतों पर  पहुंचकर कोविड सैम्पलिंग की जा रही है। इसी क्रम में बीएमओ राजनगर डॉ. यशवंत बमौरिया के मार्गदर्शन में बुधवार को ग्राम डहर्रा, अकौना, नहदोरा और राजनगर में निकले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को डॉ रचना गुप्ता द्वारा होमआइसोलेट किया जाकर उन्हें जरूरी सावधानी बरतने एवं आवश्यक दवाई किट दी गई एवं उनके संपर्क में आये लोगों की नर्सिंग ऑफिसर सुधा परमार द्वारा कोरोना टेस्ट हेतु सैम्पलिंग की गई। इस दौरान सभी ग्रामीणों को एक दूसरे से दूरी बनाने एवं मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।




No comments