संत सतगुरु रविदास एक समाज के नहीं बल्कि सर्व समाज के संत थे- अरविंद पटेरिया....
संत सद्गुरु रविदास एक समाज के नहीं बल्कि सर्व समाज के संत थे उक्त यह उद्गगार आज खजुराहो के पवन नगर में संत सतगुरु रविदास महाराज की जयंती कार्यक्रम के अवसर पर मंच के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया ने व्यक्त करते हुए कहा कि हमें संत सतगुरु रविदास जी के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए कार्य करने की आवश्यकता है तभी आज के कार्यक्रम का उद्देश्य पूरा होगा , वही आपने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पत्रकार विनोद भारती व समाज के लोगों के द्वारा समाज भवन की मांग को मानते हुए कहा कि जल्द ही एक बड़ा समाज भवन बनाया जाएगा जिसमें समाज के सांस्कृतिक, सामाजिक एवं वैवाहिक कार्यक्रम इत्यादि संपन्न हो सके इसके लिए सांसद जी के सहयोग से शीघ्र ही यह कार्य संपन्न होगा । आज खजुराहो में संत सतगुरु रविदास जी की जयंती बड़े ही धूमधाम एवं उल्लास पूर्वक मनाते हुए सर्वप्रथम मंदिर में पूजा अर्चना बाद जुलूस निकाला गया तत्पश्चात वापस पवन नगर स्थित मंदिर में आकर मंच के माध्यम से एक वृहद कार्यक्रम भी आयोजित हुआ जो कि शासन स्तर पर जनपद पंचायत राजनगर के द्वारा आयोजित किया गया था, कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं संत रविदास जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए अपनी-अपनी भावांजलि प्रस्तुत की, साथ ही एक बड़े स्क्रीन पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा रविदास जयंती के अवसर पर प्रस्तुत संबोधन भी लोगों को सुनाया गया । कार्यक्रम में मंच पर प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रसिद्ध पत्रकार विनोद भारती, जनपद राजनगर सीईओ श्री प्रितपाल सिंह बागरी के अलावा संत लाल जी महाराज, रामेश्वर अहिरवार, अशोक अहिरवार, राकेश अहिरवार, विजय राज अहिरवार के अलावा जनपद राजनगर के अधिकारी कर्मचारियों के अलावा ग्राम पंचायत टिकुरी के सचिव रोहित दुबे बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता तथा नगर के रहवासी उपस्थित रहे, कार्यक्रम पश्चात समरसता भोज का भी आयोजन हुआ तथा आज के मंचीय कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजीव शुक्ला के द्वारा किया गया
No comments