कलेक्टर के निर्देश पर जिलेभर में शास. राशन दुकानों का औचक निरीक्षण जारी उपभोक्ताओं से मिलने वाले राशन की ली जा रही जानकारी
कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर. के निर्देशन में जिले भर में अधिकारियों द्वारा किये जा रहे निरीक्षण में राशन भण्डार एवं हितग्राहियों से मिलने वाले राशन की जानकारी ली जा रही है। शास. उचित मूल्य दुकानों की जाँच के क्रम में प्रभारी छतरपुर ग्रामीण तहसीलदार श्री अभिनव शर्मा ने गुरूवार को ग्राम सरानी, गठेवरा एवं बरायचखेरा में शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानों का आकस्मिक निरिक्षण करते हुये खाद्यान्न वितरण व्यवस्था सहित उपलब्ध स्टॉक, लिये जाने वाले तथा उपभोक्ता को प्रति राशन यूनिट दी जा रही खाद्य सामग्री की जानकारी ली। इसीक्रम में तहसीलदार बक्स्वाहा द्वारा भी निरीक्षण किया गया एवं उपभोक्ताओं से चर्चा करते हुए राशन मिलने का फीडबैक लिया गया।
No comments