ads header

Breaking News

सामाजिक अधिकारिता शिविर छतरपुर में देश के पहले सहायक उपकरण सुधार मोबाईल सेवा वाहन का हुआ शुभारंभ

 केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने 13 फरवरी रविवार को छतरपुर शहर के उत्कृष्ट विद्यालय क्र. के प्रांगण में पूजा अर्चना एवं फीता काटकर इस सेवा को छतरपुर जिले के दिव्यांगों को दी सौगात


केंद्रीय मंत्री ने भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के दो दिवसीय निःशुल्क सहायक उपकरण शिविर का शुभारंभ किया।


एडिप योजना के 1391 दिव्यांगजन और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के चिन्हित 553 वरिष्ठजन लाभार्थियों को 2 करोड़ 42 लाख 14 हजार मूल्य के 5 हजार 286 सहायक उपकरण निःशुल्क बांटे जाएंगे।


80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले 147 लाभार्थियों को मोटराइज्ड ट्राइसिकल निःशुल्क मिलेगी।


प्रतीकात्मक रूप से चिन्हित लाभार्थियों को केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार ने मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल के साथ-साथ हैलमेट, कमोड और फोल्डिंग व्हीलचेयर, सी.पी. चेयर, बैसाखी, बी.टी.ई (कान की मशीन) एवं कृत्रिम दाँत सहित कुल 32 प्रकार के सहायक उपकरण वितरित किये। इन उपकरणों के माध्यम से दिव्यांग लाभार्थियों को स्वावलंबी एवं सशक्त करने और समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना मील का पत्थर साबित होगी।


कार्यक्रम में विधायक श्री प्रद्दुम्न सिंह लोधी, पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, श्री मलखान सिंह, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, श्रीमती अर्चना सिंह, सांसद प्रतिनिधि श्री धीरेन्द्र नायक, श्री सुनील मिश्रा, एलिम्को के सीएमडी श्री राजेन्द्र सहगल, सीईओ जिला पंचायत एवं अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।





No comments