ads header

Breaking News

आत्मीय बंधुवर/भगिनी, आज समाज पुरुष प्रधान होता जा रहा है। बेटियों को पुनः सम्मानित करने हेतु अनेक प्रयास किये जा रहे हैं।

 आज विवाह संस्कार अत्यंत खर्चीले हो गये हैं। पूज्य दद्दाजी व बाई जी की सदैव इच्छा रहती थी कि बेटियों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देना चाहिए। उन्होंने अपनी चारों पुत्रियों को उच्च शिक्षा दिलाई व उनके विवाह भी धूमधाम से किये। आज सभी सुखी व प्रसन्न हैं।

हमारी माताजी श्रीमती शांति मिश्रा जी कहती थीं कि कन्या अपना भाग्य स्वयं लेकर आती है। उसका पति व भांवर भी तय होता है, केवल समय का फेर होता है। उनके इस भाव से मन में विचार आया कि बुंदलेखंड में कोरोना महामारी, सूखा एवं अतिवृष्टि के प्रकोप से किसानों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। 


अतः हमारे न्यास के पदाधिकारियों ने तय किया है कि क्षेत्र की पच्चीस कन्याओं का विवाह करके ‘दद्दा-बाई’ के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि दे सकें। पिछले वर्ष 2 से 4 जुलाई 2021 को कोरोना महामारी के बीच ‘द्वारे-द्वारे परिणय कार्यक्रम’ में 21 कन्याओं का विवाह धूमधाम से उन परिवारों में जाकर संपन्न कराया जा चुका है। 

भव्यता व दिव्यता के साथ संस्कार पूर्ण ढ़ंग से होने वाले *‘सामूहिक परिणय यज्ञ’ में 15 अप्रैल, 2022 (शुक्रवार) को पं. गणेश प्रसाद मिश्र खेल परिसर धवर्रा (नौगांव) * में आयोजित समारोह में आप सपरिवार सहभागी बनें।कृपया अपना समय आरक्षित कर लीजिये और बुंदेलखंड के पर्यटन स्थलों का आनंद लीजिए ।

   विश्व प्रसिद्ध मंदिर खजुराहो, टाइगर रिज़र्व पन्ना, भीमकुंड, जटाशंकर, ओरछा, पीतांबरा पीठ दतिया, रनेह फाल, कुटनी डैम, महाराजा छत्रसाल का धुबेला म्यूज़ियम आदि स्थान हमारे गॉंव से निकटतम दूरी पर स्थित हैं।

इस सामूहिक परिणय यज्ञ हेतु आपका सहयोग तीन प्रकार से हो सकता है। उच्च कुल की कन्याओं के विवाह हेतु पंजीयन करायें एवं उनके आवश्यक  दस्तावेज तैयार करें। समारोह में तीन दिन तक स्वयं उपस्थित रहकर व्यवस्थायें देखना व ‘एक कन्यादान में सहयोग करने’ की भूमिका में स्वयं सहभागी बनें।

आइये पंजीयन कार्य कराने हेतु प्रचार-टीम एवं वाट्सएप समूह का हिस्सा बनकर अभियान को गति दीजिये।  

धन्यवाद!

    भवदीय

 

डॉ. राकेश मिश्र

(अध्यक्ष)

पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास सतना(म.प्र.)

(9868164888)


No comments