ads header

Breaking News

जैन तीर्थ द्रोणगिरि में होगा महामस्तकाभिषेक के साथ दीक्षा दिवस समारोह

 द्रोणगिरि (सेंधपा) / - लघु सम्मेदशिखर के नाम से सुविख्यात जैन तीर्थ द्रोणगिरि मे पूज्य आर्यिका श्री विज्ञानमती माताजी ससंघ के मंगल सानिध्य में 38 वां दीक्षा दिवस समारोह मस्तकाभिषेक एवं वार्षिक मेला दिनांक 11 से 13 फरवरी 2022 तक विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जा रहा है ।

        श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र द्रोणगिरि कमेटी के मंत्री भागचन्द्र पीलीदुकान एवं उप मंत्री राजेश रागी ने विज्ञप्ति में बताया कि गुरुदत्तादि ऋषिराजों की पावन पवित्र साधना एवं निर्वाण स्थली द्रोणगिरि मे आर्यिका श्री विज्ञानमति माताजी का 38 वां दीक्षा दिवस समारोह के प्रथम दिवस 11 फरवरी शुक्रवार को प्रातः अभिषेक शांतिधारा एवं दोपहर 1.30 बजे से घटयात्रा, ध्वजारोहण, पंचपरमेष्ठी विधान एवं माताजी की मंगल देशना तथा द्वितीय दिवस 12 फरवरी शनिवार को प्रातः अभिषेक, शांतिधारा एवं दोपहर 1.30 बजे से आदिनाथ विधान, माताजी की देशना तथा रात्रि 7.30 बजे से तीर्थक्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न बिषयों पर द्रोणगिरि कार्यकारणी समिति की आवश्यक बैठक एवं तृतीय दिवस 13 फरवरी रविवार को प्रातः त्रिकाल चौवीसी जिनालय के 79 जिनबिम्बों का एक साथ महामस्तकाभिषेक व शान्तिधारा और दोपहर 1.30 बजे से 38वां दीक्षा दिवस समारोह तथा माताजी की देशना के साथ समापन होगा ।

     तीर्थक्षेत्र कमेटी ने सभी सधर्मी बन्धुओं से अपील की है कि कोविड 19 के संबंध मे शासन के निर्देशों का पालन करते हुए सपरिवार पधार कर तीर्थ वंदना के साथ कार्यक्रमों का लाभ प्राप्त करें ।



🙏राजेश रागी / रत्नेश रागी पत्रकार बकस्वाहा🙏




No comments