कलेक्टर ने किया तहसील छतरपुर का निरीक्षण रीडर को शिकायतों के आधार पर हटाया मानक आकार का रैम्प बनाने के निर्देश
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने मंगलवार को तहसील छतरपुर के किये गए निरीक्षण में तहसील कार्यालय में पदस्थ रीडर नितिन नामदेव को षिकायतों के आधार पर तत्काल प्रभाव से हटाकर जिला कार्यालय में संलग्न कराया है। कलेक्टर ने तहसील के वृहद निरीक्षण करते हुए पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु तीन सदस्यीय दल गठित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने लम्बित पुराने प्रकरणों की अवधि समाप्त होते ही जिला अभिलेखागार में संचित करने की कार्ययोजना भी बनाने के निर्देष दिए। तहसील एवं एसडीएम कार्यालय में सफाई व्यवस्था को पुख्ता करने और मानक आकार का रैम्प बनाने तथा की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहसील मे प्रति सप्ताह कितने केस आते हैं, बंटवारे एवं नामंतरण के प्रकरणों में समाधान में लगने वाले समय की जानकारी ली। उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि धारा 145 के लम्बित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें और इस धारा के मिलरहे प्रकरणों को गृहायता पर ही निराकरण करें। उन्होंने इम्पिलीमेंट के बाद रिकॉर्ड सुधार में लगने वाले समय की जानकारी ली।
कलेक्टर ने पटवारी रिकॉर्ड की जांच करने धारा 145 के प्रकरणों का अभियान के रूप में समाधान करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नामांतरण के प्रकरणों में वेट न करें। सरकारी जमीन जहां है तो वहां प्रोएक्टिव होकर कार्य करें। निरीक्षण में प्रभारी एडीएम श्री डी.पी. द्विवेदी, एसडीएम श्री यू.सी. मेहरा उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने तहसील स्थित लोकसेवा केन्द्र के पास अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोकसेवा केन्द्र में मध्यस्थों की उपस्थित पाई जाने पर संचालक को कड़ी फटकार लगाते हुए लोकसेवा केन्द्र में प्रवेश नहीं कराने की हिदायत दी। इसी तरह लोकसेवा केन्द्र तक पहुंचने वाले मार्ग को दुरुस्त कराने के निर्देश भी दिये।
Post Comment
No comments