ads header

Breaking News

बाँदा, पन्ना व छतरपुर जिले का कुख्यात बदमाश कुबेर सिंह गिरफ्तार

 श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय सागर श्री अनुराग कुमार, श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय छतरपुर श्री विवेक राज सिंह व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में जिले में हो रहे अवैध रेत के उत्खनन व अवैध शराब  विक्रय व परिवहन करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाहियां लगातार की जा रही है। इसी क्रम में

श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर श्री विक्रम सिंह व श्रीमान SDOP महोदय लवकुशनगर श्री पी एल प्रजापति के मार्गदशन में थाना प्रभारी वंशिया उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह यादव के द्वारा दिनाँक 23.02.2022 को मुखबिर की सुचना पर थाना बंशियाके निगरानी बदमाश आरोपी कुबेर सिंह पिता हिम्मत सिंह उम्र 50 साल  निवासी बंशिया जिला छतरपुर का अपनी निजी चार पहिया वाहन i20 कार में चार डिब्बो में रखकर महुआ से निर्मित 60 लीटर कच्ची शराब अवैध रूप से बिक्री करने ले जा रहा था जिसे थाना प्रभारी बंसिया ने अपनी टीम के साथ ग्राम चुकेहटा तिराहे पर दबोच लिया गया। जिसकी कार में चार डिब्बे शराब कुल 60 लीटर महुआ की शराब रखी थी जो आरोपी कुबेर सिंह के कब्जे से मय चार पहिया वाहन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार आरोपी कुबेर सिंह के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है आरोपी पूर्व में दिनांक 14/2/22 को अवैध रेत परिवहन करते पाया गया था जो रेत से भरा ट्रैक्टर मौके पर छोड़कर भाग गया था जिसके विरुद्ध थाना बंसिया में अवैध रेत परिवहन की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी दिनांक समय घटना से ही फरार चल रहा था दिनांक 23/02/22 को अवैध शराब ले जाते पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया है। आरोपी के विरुद्ध बांदा, पन्ना व छतरपुर जिले में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अपहरण, शासकीय कर्मचारियों के विरुद्ध मारपीट जैसे 25 से अधिक अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी कुबेर सिंह को पकड़ने में थाना बंसिया ने बहुत बड़ी सफलता हासिल की है।

उल्लेखनीय कार्यः- उप निरी. देवेंद्र सिंह यादव थाना प्रभारी बंशिया , सउनि संतोष सिंह, प्र.आर.1077 लालजा प्रसाद , आर.734 बलबीर राजपूत , आर. 1098 शिवम घोष व आर.1337 वेदप्रकाश पटेल के द्वारा आरोपी  के कब्जे से 60 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई।


No comments