ads header

Breaking News

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ "कार्यक्रम का आयोजन किया गया,

आज दिनांक 26 /02/2022 को ग्राम बरकहां में" मेरी पॉलिसी मेरे हाथ "कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विभाग से डॉ बी .P. सूत्रकार सहायक संचालक कृषि उपस्थित रहे तथा एचडीएफसी एर्गो के श्री मयंक सिंह परिहार तथा अभिनेंद्र सिंह  तथा क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री एम एच सिद्धकी तथा सरपंच श्री रामचरण यादव ,सचिव श्री राम लाल अहिरवार एवं सहायक सचिव पारीछत उपस्थित रहे l ग्राम के 73 किसानों को फसल बीमा की पॉलिसी का वितरण कराया गया ,उस को पाकर के सभी किसान प्रसन्न चित्त देखे गए l कार्यक्रम में कृषि संबंधी जानकारियों का भी आदान प्रदान किया गया l कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर बी पी सूत्रकार ने बताया कि छतरपुर जिले के विकासखंड नौगांव, राजनगर ,बिजावर ,बड़ामलहरा, बक्सवाहा एवं लवकुशनगर ,गौरीहार की एक-एक ग्राम पंचायत में इस प्रकार का पॉलिसी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया l


 

No comments