कलेक्टर ने पोलियो की दो बूंद जिंदगी की पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ
छतरपुर जिला अस्पताल में 27 फरवरी को कलेक्टर श्री संदीप जी आर एवं पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव द्वारा पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। कलेक्टर ने जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ मुकेश प्रजापति के 2 वर्ष के बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान की शुरुवात की और जनता को यह संदेश दिया की सबसे पहले अपनी जिम्मेदारी निभाकरअपने बच्चे को पोलियो ड्रॉप जरूर पिलाएं और सभी को प्रेरित करें। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सिविल सर्जन, अर्बन नोडल अधिकारी, बीसीसीएम, आईसी कंसलटेंट, आर आई डाटा मैनेजर सहित स्वास्थ्य अमला उपस्थित रहा।
No comments