ads header

Breaking News

मुख्य नगरपालिका अधिकारी निरंकार पाठक की अनोखी व सराहनीय पहल ।

 नगरपालिका की दुकानों के बकायदारों की दुकानों के सामने ढोल नगाड़े बजवाकर अंतिम नोटिस किये चस्पा ।


 दुकानदारों को अंतिम नोटिस जारी करते हुए 7 दिवस में बकाया राशि जमा करने की दी मोहलत ।


नोटिस जारी कर बताया गया कि दुकानो का किराया प्रीमियम राशि ब्याज सहित जमा करे इसके लिए हर्षोउल्लास के साथ नोटिस चस्पा करते समय बजवाये ढोल नगाड़े ।


दुकानों की बकाया राशि जमा न करने की स्थिति में नगरपालिका द्वारा दुकाने सील कर निरस्त करने की होगी कार्यवाही।


इस दौरान रामस्वरूप पटेरिया, राकेश अहिरवार, संतोष तिवारी, अखंड प्रताप राय, बिहारी कुशवाहा सहित नपा अमला मोजुद रहा ।


No comments