आईसना परिवार की ब्लाक स्तरीय बैठक सम्पन्न । क्षेत्रीय समस्याओ को लेकर रहे गंभीर
गौरिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री बंटी भैया जी के निर्देशन मे 06 फरवरी 2022 दिन रविवार को कार्यालय ग्राम पंचायत गौरिहार मे आईसना पत्रकार संगठन की खंड स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई जहाँ पर आइसना पत्रकार संगठन ब्लाक इकाई गौरिहार मे उपस्थित पदाधिकारी गण एवं सदस्य तथा शुभचिंतक गण मीटिंग मे उपस्थित तो वही बैठक में क्षेत्र की मूलभूत समस्याओ पर विचार विमर्श किया गया ।जहाँ आमजनो की समस्याओ को गंभीरता से लिया गया ।बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा उठाई गई मांगे
(1) गौरिहार बस स्टैंड में सुलभ शौचालय की मांग की गई ताकि दूर दराज से सफर करके आए यात्रियों के लिए दिग्गत परेशानियों से छुटकारा मिल सके
(2) गौरिहार पंचायत मे पेयजल संकट को दूर करने के लिए पानी की टंकी बनाई जाए।
(3) गौरिहार मे किसानो की फसलों की सुरक्षा प्रदान करने की नियत से गौशाला बनाई जाने की मांग रखी गई ।
(4) गौरिहार एवं सरबई में सामुदायिक श्मशान घाट की व्यवस्था हेतु बात रखी गई ।जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित सभी पदाधिकारी इस प्रकार है
श्री इन्द्र प्रसाद पांडे जिला उपाध्यक्ष
श्री मैकूलालअनुरागी ब्लाक अध्यक्ष गौरिहार
संजय गोस्वामी ब्लाक उपाध्यक्ष
पंडित महेन्द्र तिवारी ब्लाक महासचिव गौरिहार
सुशील मिश्रा सचिव
अरविंद अनुरागी रामबिशाल विश्वकर्मा
रामकिशुन चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष
और सभी गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।जिनका आईसना पत्रकार संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मा श्री बंटी भैया जी ने बीडियो कालिंग कर सबका हाल चाल पूछा तो वहीं उक्त समस्याओ को संज्ञान मे लेते हुए उपस्थित आईसना परिवार का धन्यवाद किया एवं शुभ कामनाएं प्रदान की ।
सरबई से
रामकिशुन चतुर्वेदी अद्भुत आवाज
No comments