कलेक्टर के निर्देशानुसार छात्रावास की भूमि पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटवाया गया
राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका छतरपुर की टीम मौके पर रही मौजूद
कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर ने बुधवार को छतरपुर शहर के अ जा बालक छात्रावास के निरिक्षण में छात्रावास की भूमि पर किये गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गये थे। जिसके परिपालन में तहसीलदार छतरपुर द्वारा राजस्व, नगर पालिका एवं पुलिस टीम के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाया गया।
No comments