ads header

Breaking News

लखेरी में मूर्ति खंडित कर तोड़-फोड़ करने वाले सिर फिरे पर खजुराहो पुलिस ने किया मामला दर्ज--

 खजुराहो-राजनगर-गंज मार्ग स्थित खजुराहो थानांतर्गत लखेरी गांव के पास धनुपुरा ग्राम मार्ग पर विगत दिवस 23 फरवरी को ब्रम्हेश्वर आश्रम नामक स्थान पर हनुमान मढ़िया की प्रतिमा को खंडित कर पुजारी के खाली पड़े अस्थाई आश्रम में फ्लेक्स फाड़कर तोड़-फोड़ करने की घटना हुई थी,जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी,उक्त घटना का खुलासा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक-विक्रम सिंह ने एस.डी.ओ.पी.खजुराहो कार्यालय में पत्रकारों के सामने किया,श्री सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर एस.डी.ओ.पी खजुराहो-मनमोहन सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुहम्मद याकूब खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया,श्री सिंह ने बताया कि आरोपी ग्राम लखेरी गज्जू आदिवासी ने मूर्ति खंडित करने और तोड़-फोड़ के अपराध को स्वीकार किया है और बताया कि उसकी पत्नी और बच्चे लगभग डेढ़ महीने से मायके में है,जानकारी के अनुसार जिसके कारण आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त सा भी प्रतीत होता है,खजुराहो पुलिस ने आरोपी पर धारा 295 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजने की कार्यवाही की गई,ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी ने न केवल मढ़िया की मूर्ति को तोड़ा बल्कि अपने सिर पर रखकर ले जा रहा था,जिसे लोगो ने पकड़कर खजुराहो पुलिस के हवाले कर दिया था,गौरतलब है कि उक्त स्थान जबसे प्रकाश में आया जबसे यह स्थल ब्रम्हेश्वर धाम के नाम से प्रचलित हो चुके यहां के पुजारी लवलेश तिवारी पर खजुराहो थाने में ज्यादिति का मामला दर्ज हुआ था।



No comments