ads header

Breaking News

कलेक्टर ने टेराकोटा पद्धति से बनाये जा रहे बर्तनों एवं खिलौनों का किया अवलोकन

 कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर ने शुक्रवार को चंद्रनगर पंचायत भवन पहुंचकर टेराकोटा पद्धति से बनाये जा रहे मिट्टी के बर्तनों एवं खिलौनों का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि हमें इस कार्य को और भी अच्छे तरीके से करने की आवश्यकता है तथा अच्छी मार्केटिंग के माध्यम से टेराकोटा विधि से निर्मित मिट्टी के सामान को और भी अधिक आकर्षक व प्रभावशाली बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इसमें होने वाली पेंटिंग को कैसे कलर के साथ आकर्षक बनाया जाए जिस के लिए ट्रेनिंग दी जाये। कलेक्टर श्री जी आर ने टेराकोटा पद्धति से मिट्टी के समानों के निर्माण कार्य में लगे धमना निवासी श्री नोने लाल प्रजापति के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर राजनगर एसडीएम श्री डी.पी. द्विवेदी, जनपद सीईओ श्री प्रीतपाल सिंह बागरी के अलावा ग्राम के सरपंच, सचिव व स्थानीय जन उपस्थित रहे।



No comments