पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा स्व. बाल आपटे स्मृति वाचनालय लोकार्पित
पुस्तकों की अध्ययन आदत हमारी बौद्धिक क्षमता को बढ़ाता है :उत्तम बनर्जी
ई लाइब्रेरी से सतना वासियों को जुड़ने का सुनहरा अवसर: डॉ आशीर्वादम आचारी
*सेवा न्यास के बहुविध कार्यों में वाचनालय अभिनव प्रयोग: श्रीकृष्ण माहेश्वरी *
सतना 10 फरवरी! पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रेरणा स्रोत व संगठन शिल्पी प्रो. बाल आपटे जी की पुण्य स्मृति में सतना नगर में वाचनालय का उद्घाटन गुरुवार प्रातः किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री उत्तम बनर्जी सह प्रांत कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकोशल प्रांत एवं अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी व मार्ग दर्शक श्रीकृष्ण माहेश्वरी जी (पूर्व क्षेत्र संघचालक रा. स्वयंसेवक संघ) ने किया । यह समारोह सेवा न्यास के कार्यालय, नेह निकुंज , बम्हनगवां, रीवा रोड सतना में किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में न्यास के प्रणेता पंडित गणेश प्रसाद मिश्र जी एवं श्रीमती शांति मिश्रा जी तथा स्वर्गीय बाल आपटे जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र जी ने बताया है कि बहुत लंबे समय से राष्ट्रवादी साहित्य हेतु वाचनालय की मांग शहरवासियों व न्यास के कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही थी इसे ध्यान में रखते हुए यह वाचनालय प्रारंभ किया गया है, जो निशुल्क रूप से शाम 4 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक प्रतिदिन खुलेगा जिसका लाभ नगर के नागरिक और विद्यार्थी ले सकेंगे। डॉ मिश्रा ने स्व आपटे जी के जीवन वृत्त पर विचार व्यक्त किया।
वही कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत कार्यवाह श्री उत्तम बनर्जी ने कहा कि पुस्तकों का अध्ययन करने की आदत हमारी बौद्धिक क्षमता को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि समाज में आज वैचारिक तैयारी होना बहुत आवश्यक है। श्री बनर्जी ने कहा कि यह लाइब्रेरी जिले के नागरिकों और विद्यार्थियों के लिए बेहद लाभप्रद सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि यहां पर विमर्श केंद्र के तौर पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे।
कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली से पार्टी के केंद्रीय लाइब्रेरी प्रमुख डॉ आशीर्वादम आचारी जी जुड़े। उन्होंने सतना में खुले स्वर्गीय बाल आपटे जी की स्मृति में लाइब्रेरी व ई लाइब्रेरी से जोड़ने की घोषणा भी की। सात हजार पुस्तकें डिजिटल ई स्वरूप में प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि इस लाइब्रेरी में अनेक पुस्तकें ऐसी भी होंगी जिसमें आईएएस आईपीएस की तैयारी कर रहे छात्रों को भी लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व क्षेत्र संघ चालक श्री कृष्ण माहेश्वरी जी ने कहा कि स्व बाल आपटे जी अधिवक्ता, प्रोफ़ेसर और शिक्षाविद थे। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व सदैव सभी का मार्गदर्शन करता रहेगा ।
डॉ राकेश मिश्र ने आगे कहा कि आज का युग सूचना क्रांति का युग है । इस वाचनालय के माध्यम से विश्व की प्रतिष्ठित ई - लाईब्रेरी से नौजवान युवा पीढ़ी को जोड़ने का संकल्प पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के द्वारा वाचनालय के माध्यम से किया जाएगा। प्रचार प्रमुख राजेश त्रिपाठी नीलू ने बताया कि वाचनालय में प्रतिदिन सायंकाल 4 से 6 बजे तक आकर अपनी मनचाही रूचि के अनुसार कवियों, साहित्यकारों के साहित्य को पढ़ें।उन्होंने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन की रीढ़ की भूमिका निभाने वाले प्रो. बलवंत परशुराम उपाख्य बाल आपटे जी (मुंबई) विद्यार्थी परिषद के संगठन कर्ता, प्राध्यापक, वरिष्ठ अधिवक्ता, राज्य सभा सदस्य और समाजसेवी रहे। उनकी पुण्य स्मृति में वाचनालय शुभारंभ किया गया है। न्यास के कार्यकर्ता कामता पांडेय, स्वागत उद्बोधन के माध्यम से सभी अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मनीषा सिंह ने किया। आभार प्रदर्शन अभिनव रंजन त्रिपाठी ने किया।
*इनकी रही उपस्थिति *
इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार, ए के एस यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर अनंत सोनी, समाजसेवी मणिकांत माहेश्वरी, कृष्णा पाण्डेय,श्रीराम मिश्रा, शासकीय स्वशासी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर एस गुप्ता, कमलेश्वर अग्रवाल, कामता पांडे, स्वच्छता प्रमुख मनीषा सिंह, अरविंद सिंह, बलराम गुप्ता, लवकुश सिंह बघेल, श्रीमती नीलम गुप्ता, सुभाष बनर्जी, विभाष बनर्जी, संजय अग्रवाल, संजय नेमा, एडवोकेट रमेश मिश्रा, बाबूलाल सिंह, बालकृष्ण शुक्ला, नीता सोनी, सीमा यादव, प्रतिमा बागरी, अशोक यादव, शंकर दयाल त्रिपाठी, निरंजन शर्मा, डॉ राजीव व्यास, अजय मिश्रा, महेंद्र तिवारी तिवारी, रमाकांत गौतम, शिवम बढोलिया, संजीता सैनी, श्रीमती राधा श्रीवास्तव, जान्हवी त्रिपाठी, बृजेश सिंह, अरविंद सिंह पप्पू, गिरीश अग्रवाल, जी.पी गुप्ता, श्याम लाल गुप्ता श्यामू, राज नारायण तिवारी राजा, नीलम गुप्ता, उपेंद्र तिवारी, अनुराग गौतम, विनय श्रीवास्तव, सीलम सैनी आदि उपस्थित रहे।
No comments