शहर की स्वच्छता देखने साइकिल से शहर में निकले कलेक्टर संदीप जीआर !!
डाकखाने चौराहे पर देखी साफ सफाई की व्यवस्थाएं, दुकानदारों को दी हिदायत, कहा कचड़ा न फैलाये !!
ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर/ कलेक्टर संदीप जीआर सुबह सुबह शहर की स्वच्छता देखने शहर में साइकिल से निकले, डाकखाने चौराहे पर सुलभ शौचालय की देखी साफ सफाई, वही डाकखाना चौराहा स्थित दुकानों पर जाकर दुकानदारों को दी हिदायत, कहा गंदगी ना फैलाएं कचडे को डस्टबिन में डालें और दुकानों के सामने साफ और स्वस्थ रखें, इसी दौरान कई स्थानों पर कचरा पड़े होने पर नगर पालिका अमले को साफ सफाई करने के सख्त निर्देश दिए, इस दौरान सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया इंजीनियर महेंद्र पटेल सहित नगर पालिका का अमला मौजूद रहा...
जिला अस्पताल में अनुपस्थित डॉक्टरों की 1 दिन की वेतन काटने के कलेक्टर ने सिविल सर्जन को दिए निर्देशजिला अस्पताल में कलेक्टर ने किया निरीक्षण डॉ न मिलने पर जताई नाराजगी,वेतन काटने के दिए निर्देशजिला अस्पताल में अव्यवस्थित पार्किंग पर व्यवस्थित पार्किंग ना करने पर CS पर कार्य कार्रवाई करने की दी कलेक्टर ने चेतावनीजिला अस्पताल में अव्यवस्थित पार्किंग पर व्यवस्थित पार्किंग ना करने पर CS पर कार्य कार्रवाई करने की दी चेतावनी
किशोर सागर तालाब पर कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान करने की मिलने पर जताई नाराजगी निर्देश दिए सफाई करने के
No comments