वन विभाग के अनुभूति कार्यक्रम में बच्चों ने उठाया जंगल का लुफ्त।
बड़ामलहरा- वन परीक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के बच्चों को आज अनुभूति कार्यक्रम के अंतर्गत जंगल मैं वन प्राणी से रूबरू कराने के लिए अनुभूति कार्यक्रम का आयोजित पड़ाझिर में किया गया। अनुभूति कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण और जंगल के प्रति जागरूक करना है अनुभूति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी मौजूद रहे जहां उन्होंने बच्चों से रूबरू होते हुए बताया कि जो बच्चे बोर्ड एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें एक बार फिर से 1 दिन का विधायक बना जाएगा और 1 दिन का विधायक बनने वाले बच्चे को विधायक की पूरी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी तो वही बच्चों ने इस कार्यक्रम के माध्यम से वन औषधीय पेड़ों के बारे में जानकारी प्राप्त की और जंगल के महत्व को भी समझा साथ ही साथ बच्चों को वन एवं पर्यावरण से संबंधित एक किताब कैप और एक बैग भी दिया गया इस कार्यक्रम में बड़ामलहरा से 120 और बक्सवाहा से 120 छात्र छात्राऐं शामिल रहे एवं इस अनुभूति कार्यक्रम में वन विभाग के एसडीओ केबी गुप्ता रेंजर नवीन सिंह बघेल के साथ-साथ हफीज बेग,भागीरथ रैकवार, ॠषि दुबे, रतीराम फौजदार,राजेश माली के अलावा बड़ामलहरा एवं बक्सवाहा का वन विभाग का पूरा अमला मौजूद रह
No comments