बच्चों को बांटे गए कपड़े खिल उठे बच्चों के चेहरे
शोभा देवी समिति के द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर ग्राम गर्रौली पहुंचकर गांव में एक दर्जन के लगभग बच्चों को कपड़े प्रदान किए गए जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे जिसमें मुख्य रुप से समिति की अध्यक्षता तृप्ति कठेल गरौली चौकी प्रभारी संजय पांडे जी और जय मां मेडिकल स्टोर के संचालक अनुपम सोनकिया उपस्थित रहे रिपोर्टर उत्तम राजपूत
No comments