ads header

Breaking News

संदीप का हुलिया निम्न प्रकार है

 फरियादी अर्जुन अनुरागी बेनी प्रसाद अनुरागी उम्र 38 वर्ष निवासी कुसमा ने थाना पर सूचना किया कि उसका भांजा संदीप अनुरागी पिता हल्के अनुरागी उम्र 13 वर्ष निवासी टेकन पुरा मोहल्लामहोबा का शादी में ग्राम कुसमा आया था आज दिनांक 17 .2.22 को सुबह करीब 10:00 बजे बिना बताए कहीं चला गया जिसकी तलाश रिश्तेदारों में एवं आसपास की जो कोई पता नहीं चला संदीप का हुलिया निम्न प्रकार है उम्र 13 वर्ष करीब साडे 3 फुट रंग गोरा चेहरा गोल नारंगी रंग की टी शर्ट एवं सफेद रंग का जींस का पेंट एवं लाल रंग की चप्पल पहने हैं पढ़ा लिखा नहीं है मानसिक रूप से कमजोर है जिस किसी सज्जन को पता चले तो थाना महाराजपुर को सूचित करने का कष्ट करें


No comments