ads header

Breaking News

जैन तीर्थ नैनागिरि मे हुआ महिला मिलन समारोह ^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^ गुल्लक योजना एवं तीर्थ विकास में योगदान का लिया निर्णय

 बकस्वाहा / - तहसील अंतर्गत जैन तीर्थ नैनागिरि में महिला मिलन समारोह का आयोजन कर नैनागिरि क्षेत्र के विकास हेतु अनेक निर्णय लिए गए।

        नैनागिरि में आयोजित महिला मिलन समारोह में बकस्वाहा , बम्हौरी , सुनवाहा , दलपतपुर , बंडा ,शाहगढ़ सहित कई ग्रामों की महिलायें सम्मिलित हुई । मिलन समारोह में सामूहिक तीर्थ वंदना के साथ कई धार्मिक क्रियायें करने के उपरांत बैठक आयोजित कर गुल्लक योजना को सक्रियता प्रदान करने , क्षेत्र के विकास एवं क्षेत्र पर आयोजित कार्यक्रमों में योगदान प्रदान करने के लिए निर्णय लिया और कुण्डलपुर महोत्सव के दौरान देश के कोने कोने से आ रहे दर्शनार्थियों के स्वागत एवं आगामी विधान कार्यक्रम को देखते हुए क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर रंगोली बनाई गई ।

      नैनागिरि विजन टीम के सक्रिय कार्यकर्ता अंकित जैन सुनवाहा वाले शाहगढ़ ने बताया कि जैन तीर्थ नैनागिरि के विकास में " नैनागिरि विजन टीम " सक्रिय योगदान कर रही है और गुल्लक योजना में प्रदेश के अनेक ग्रामों के घर घर में गुल्लक भेजने का प्रयास किया जा रहा है । इस समारोह में श्रीमती अर्चना सांधेलीया , रागिनी , कल्पना , सुनीता दलपतपुर  , विमला , सीमा विनीता बम्हौरी , किरण (सुनवाहा) , ममता , मीना संध्या , अभिलाषा ,भारती बकस्वाहा ,नेहा ,दीपा , प्रियंका शाहगढ़ सहित करीबन सौ महिलाओं ने सहभागिता निभाई । सफल संचालन नेहा शाहगढ व आभा हटा ने किया। इस मौके पर नैनागिरि विजन टीम के प्राचार्य सुमत प्रकाश जैन, अंकित जैन शाहगढ, सुकुमाल गोल्डी, संजीव खाग ,शिखर चंद मैनेजर ,कन्छेदीलाल सहित अनेक लोगों ने महिलाओं का मार्गदर्शन किया।


राजेश रागी / रत्नेश रागी भैया (पत्रकार)

बकस्वाहा


No comments