खजुराहो के सेगवे करेंगे टूरिज्म मैं धूम... पर्यटन नगरी
खजुराहो अपने कालातीत अतीत से निकलते हुए पर्यटन को एक बार फिर से कोरोना कॉल के बाद पटरी में लाने के लिए जिस तरह से प्रयास किए जा रहे हैं उनके सुखद अहसास देखने को भी मिल रहे हैं , इसी कड़ी में एक और प्रयास खजुराहो के सेगवे जुड़ने जा रहे हैं जो टूरिज्म प्रमोशन में ना सिर्फ धूम मचाएंगे बल्कि खजुराहो की नाइट लाइफ एवं एक अलग तरह का एक्सपेरिमेंट भी कहा जा सकता है । इस नए प्रायोजन के प्रमुख अखिलेश मिश्रा ने बताया कि उक्त यह सेगवे अमेरिका एवं यूरोप में काफी प्रचलन में है, भारत में पर्यटन के दृष्टिकोण से दिल्ली के राजपथ पर ही यह कमर्शियल यूज किए जाते हैं तथा खजुराहो के लिए यह एक नया कांसेप्ट है जो पर्यटकों को काफी पसंद आएगा, आपने कहा कि यह एक बार चार्ज करने पर 35 किलोमीटर तक इन्हें चलाया जा सकता है जिसके माध्यम से खजुराहो तथा आसपास के स्पोर्ट पर जाकर पर्यटन का भरपूर सुखद आनंद लिया जा सकता है तथा इनका किराया भी सामान्य ही रखा गया है साथ ही सेग बे को चलाने के लिए मेल व फीमेल ट्रेनर भी है जो साथ रहेंगे । खजुराहो में सेगवे का चलन बेहद सुरक्षित व आसान भी है साथ ही पोलूशन व नोज फ्री है, इनके साथ इस कार्य में रणवीर सिंह एवं मेहरून सिद्धकी भरपूर भूमिका के साथ इस कार्य को संचालित कर रहे हैं, खजुराहो के पर्यटन में इस तरह के एक्सपेरिमेंट निश्चित रूप से टूरिज्म प्रमोशन में सहायक सिद्ध होंगे । राजीव शुक्ला पत्रकार खजुराहो
No comments