ads header

Breaking News

पर्यटन से जुड़े गाइड और ड्राइवर्स तथा महिलाओ एवं बच्चियों को दिया गया प्रशिक्षण.

 टोरिया के कर्णावती गेस्ट हाउस में  पर्यटन स्थल परियोजना अंतर्गत  आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम खजुराहो की आधार संस्था तथा मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म, un वुमेन के सहयोग से प्रदान किया जा रहा है, आधार संस्था की प्रमुख मैहरूम सिद्धकी ने बताया कि यह कार्यक्रम के माध्यम से पन्ना नेशनल पार्क अंतर्गत कार्य करने वाले गाइड एवं ड्राइवर्स तथा महिलाओं और बच्चियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा तथा सेल्फ डिफेंस के अलावा स्वरोजगार प्रदान करने हेतु भी इन्हें प्रशिक्षित किया जाना सुनिश्चित किया गया है इसके तहत यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है ।                      आज पर्यटन से जुड़े गाइड एवं ड्राइवरों को विशेष प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि वह पर्यटकों के साथ कैसा व्यवहार करें जिससे कि पर्यटक यहां से जाने के बाद इस स्थल की प्रशंसा करें और पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो साथ ही पर्यटन क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने तथा  अच्छा व्यवहार करने इत्यादि आदि पर भी जोर डाला गया, आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से आर ए  श्रीवास्तव वन क्षेत्रपाल वन परिक्षेत्र अधिकारी मंड़ला जिला पन्ना के अलावा गणमान्य जन उपस्थित रहे ।                                राजीव शुक्ला पत्रकार खजुराहो





No comments